Search This Blog

Thursday, September 13, 2012

कार्टून का मतलब यह है की वह गुदगुदाने वाले अंदाज में बड़ी बात कह जाये और जिन्हें समझाना होता है वो समझ भी जाते है I इसके पहले भी तमाम कार्टूनिस्ट कार्टून बनाते रहे जैसे R.K.Laxman, Mario Miranda, Satish Acharya लेकिन कभी भी किसी ने राष्ट्रीय प्रतीकों या चिन्हों का सहारा नहीं लिया और अपनी बात को बेहद सहज तरीके से लोगो और समाज के बीच पहुंचाया लेकिन असीम ने जो किया उसमें एक्‍सप्रेशन कम और एग्रेशन ज्‍यादा है. आपको मिली हुई फ्रीडम का सीधा-सीधा गलत इस्‍तेमाल, इस बात को वो मानें या न मानें. मुझे इस बात का बहुत दुःख है की असीम को अगर भ्रष्टाचार दिखाना था तो उसे एक्‍सप्रेस करने के लिए कहीं बेहतर कार्टूनिंग का सहारा लिया जा सकता था. उन्‍होंने जो किया उसकी जरूरत बतौर आर्टिस्‍ट बिल्‍कुल भी नहीं थीI इसके दो मतलब हो सकते है पहला या तो उनके पास expression के limited तरीके है या वह बहुत कम समय में अपने आप को popular करना चाहते थे I बावजूद इसके मीडिया में जितने उनके कार्टून publish नहीं हुए उससे ज्यादा उनकी खुद की फोटो publish हुई है I मैं एक बात और भी कहना चाहूँगा अभी भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जो R.K.Laxman को नहीं पहचान पाएंगे लेकिन उनका बनाया कॉमन मैन हर किसी कॉमन मैन के मन में बसता है. बहरहाल असीम को बधाई वह कामयाब हैं आर्ट के न सही पापुलैरिटी के पैमाने पर ही.

Friday, August 26, 2011

salman khan






drawing of BODYGUARD(salman khan) made by me...